शुक्रवार को इन उपायों को भी जरूर आजमाएं
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन उनकी पूजा (Goddess Lakshmi Puja) करने से श्रेष्ठ लाभ की प्राप्ति हो सकती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि मां लक्ष्मी को भोग में सबसे ज्यादा क्या पसंद है और किन चीजों का भोग (Bhog) लगाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी और आप पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी
1 खीर और मिश्री- धन की देवी मां लक्ष्मी को सफेद रंग की वस्तु और दूध से बनी चीजें बेहद पसंद हैं इसलिए आप दूध और चावल से बनी खीर (Kheer) उन्हें शुक्रवार के दिन भोग लगा सकते हैं. ऐसा करने वे जल्दी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा आप चाहें तो देवी लक्ष्मी को मिश्री (Mishri) का भी भोग लगा सकते हैं. लक्ष्मी जी को खीर और मिश्री का भोग लगाने के बाद 7 साल से कम उम्र की कन्याओं को घर भुलाकर उन्हें भोजन करवाएं और उन्हें भी मिश्री और खीर जरूर खिलाएं. शास्त्रों में कुंवारी कन्याओं को माता का ही रूप बताया गया है.
2. मखाने का भोग- मिश्री और खीर के अलावा आप देवी लक्ष्मी को मखाना (Makhana) का भी भोग लगा सकते हैं. चूंकि यह कमल के फूल के बीज से बनता है इसलिए इसे फूल मखाना भी कहा जाता है. मां लक्ष्मी के भोग में यह अनिवार्य रुप से चढ़ता है और देवी लक्ष्मी को मखाना बेहद प्रिय भी है.
3.बताशे का भोग- बताशा (Batasha) भी सफेद रंग का होता है इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें बताशे का भी भोग लगा सकते हैं.
माता लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मंत्र 'ॐ श्रीं श्रीये नम:' का 108 बार जाप करना चाहिए.
-शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से भी लक्ष्मी मां जल्द प्रसन्न होती हैं.
-शुक्रवार के दिन शाम को गाय के घी का दीपक जरूर जलाएं और दीपक में थोड़ा सा केसर जरूर डालें.
-शुक्रवार के दिन जरूरतमंदों को सफेद रंग के कपड़े या चावल का दान करें.
Post a Comment